रेड क्रॉस इंडिया की और से आयोजित किये गए रक्तदान शिविर में पहुंचे कुणाल नें रक्तदान किया
67 वां बार किये रक्तदान
जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी* की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर। वहां रक्तदान करने पहुंचे *कुणाल सारंगी* जी और सैकड़ों उपस्थित रक्तदताओं का प्रोत्साहन भी किया।आप सभी जानते होंगे कि *रक्तदान महादान एवं रक्तदान जीवनदान है*। मनुष्य जीवन इससे बड़ा कोई दान नही होता है, इसको हमलोग मदद भी नही कह सकते बल्कि इससे बहुतों की जान बच सकती है। वहां श्री *कुणाल जी ने कहा कि ये मेरा 67 वां रक्तदान है, प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए।* रक्तदान करने से कोई कमजोर नही होता है, जितना रक्त हमलोग देते हैं उतना रक्त 24 घंटे के अंदर हमारे शरीर मे बनकर तैयार भी हो जाते हैं एवं हमारे शरीर में नए ऊर्जा का संचार होता है। हमारे जिले में इस तरह का शिविर का आयोजन करना सराहनीय है। हम चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने आसपास में आयोजित होनेवाले रक्तदान शिविर का हिस्सा बने, रक्तदान करें एवं किसी का जीवन बचाएं।
#रक्तदान_महादान