गणेश प्रसाद की रीपोर्ट
भगवानपुर (बेगुसराय)-प्रखंड क्षेत्र के कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निसहाय व जरूरत मंद लोगों के बीच राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने 500 कम्बल का वितरण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निरंतर हम हर वर्ष की भांति इस तरह का आयोजन करते आ रहे है पर इन दिनों कोरोना काल में बड़ा आयोजन नहीं हो सका पर हमारी कोशिश हैं कि जरूरत मंद लोगों की सेवा हो सके, जो हमसे बन पाएगा निरंतर लोगों की सेवा करते रहर्ग़े । वही जिला पार्षद दिनेश चौरसिया ने कहा कि विनय सिंह का कदम सराहनीय हैं , वही मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि इस ठंड में पंचायत के लोगों को कम्बल उपलब्ध कराया गया है जो काफी सराहनीय कदम हैं।मौके पर सरपंच खुर्शीद आलम , पंचायत समिति सदस्य आनंदकांत चौरसिया , राष्ट्रीय लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी जिला प्रवक्ता चन्दन शर्मा ,अविनाश झा,सिकन्दर महतों, सहित चन्दौर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं पंच आदि उपस्थित थे।