गौशाला को दिया 15 हजार रुपये आर्थिक सहायता
चन्दन शर्मा की रिपोट
बेगूसराय: राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को तेघरा गौशाला का भ्रमण गौशाला के अध्यक्ष तेघरा एसडीओ राकेश कुमार ,सचिव शिवकुमार टेगरिवाल के साथ किया इस दौरान एसडीओ ने गौशाला की व्यवस्था की जानकारी दी , गौशाला की व्यवस्था से प्रभावित होकर विनय कुमार सिंह ने गौशाला को 15 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी । भ्रमण के दौरान एसडीओ एवं विनय सिंह ने गौमाता को रोटी भी खिलाया और गौमाता से लार प्यार भी किया । विनय सिंह ने कहा कि गौमाता की सेवा से धर्म की प्राप्ति होती हैं । उन्होंने कहा कि भोजन करने से पहले गौ माता को जरूर रोटी देनी चाहिए जिससे अच्छे फल की प्राप्ति होती हैं।