रालोसपा प्रत्याशी विजय पासवान ने किया रोड शो,भारी संख्या में शामिल हुए समर्थक
सैकड़ों बाइक पर सवार समर्थकों के नारे से गुंजा बखरी विधानसभा क्षेत्र
बखरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार का तापमान दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है।सभी राजनीति दलों के प्रत्याशी प्रचार में ताकत झोंक। रखी है।बुधबार को रालोसपा प्रत्याशी विजय पासवान ने शानदार रोड शो कर चुनावी तापमान को और बढ़ा दिया।रोड शो में भारी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने साबित कर दिया कि विजय पासवान की दावेदारी किसी भी पार्टी के उम्मीदवारों से कम नहीं है।रोड शो में सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार युवकों के जोरदार नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा। अपने गृह प्रखंड डंडारी के राजोपुर पंचायत स्थित घर से विजय पासवान ने रोड शो की शुरुआत की।मेहा, डंडारी,बांक,विशनपुर,तेतरी,परिहारा,समसा,नावकोठी होते हुए रोड शो बागर पहुंच सम्पन्न हुआ।इस दौरान मतदाताओं ने विजय पासवान का जोरदार स्वागत किया।क्षेत्र की जनता में चर्चा है कि रालोसपा प्रत्याशी विजय पासवान चुनाव में बड़ा उलटफेर कर दे तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।