गढ़हरा/बरौनी(रवि शंकर झा) बिहार में शराबबंदी कानून के सख्ती से पालन के लिए पुलिस सतर्क है। शराब की खेप और तस्करों को पकड़ने के लिए प्रतिदिन छापेमारी की जा रही है। शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में रेल पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। उसी क्रम में शुक्रवार को भी पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन पर राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस से जीआरपी बरौनी ने देशी व विदेशी शराब बरामद किया है। राजकीय रेल पुलिस बरौनी के पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार के द्वारा साथ बलों के सहयोग से शुक्रवार की सुबह 07 बजकर 5 मिनट पर बरौनी स्टेशन पर सभी आने-जाने वाली ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या-8 पर खड़ी गाड़ी संख्या-18605 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस के साधारण बोगी डी-2 से लगभग 36.150 लीटर की मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद हुआ। जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि डी-2 बोगी के शौचालय के पास से लावारिस हालत में रखा हुआ एक बोरा व एक बैग बरामद किया गया। उक्त बोगी के यात्रियों से तीनों बैग के बारे में पूछे जाने पर किसी ने अपना बैग होना नही बताया। दोनों बरामद बोरा व बैग को ट्रैन से उतारकर प्लेटफॉर्म संख्या-8 पर नियमानुसार तलाशी लेंने पर उसके अंदर से 74 बोतल देशी व 19 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। उक्त संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि रेल थाना बरौनी में कांड संख्या-27/22 व धारा-30(क) बिहार मद्दय निषेध एवं उत्पाद(संशोधित) अधिनियम 2018 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है ।