बेगूसराय/रविशंकर सिंह, प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत होने से किसान परेशान हैं।इस समय यूरिया के लिये क्षेत्र में हाहाकार मचा है।किसान आधार कार्ड और पैसे लेकर दुकान, दुकान भटकने को मजबूर हैं। लेकिन, खाद विक्रेताओं को किसानों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।किसान अंकित कुमार, कमला कांत ईश्वर आदि ने बताया कि यूरिया खाद के लिये चार दिनों से दर- दर भटक रहे हैं।लेकिन, खाद विक्रेता खाद न होने की बात कहकर लौटा देते हैं जबकि कालाबाजारी की यूरिया ऊंची दरों पर रात के अंधेरे में अपने चहेते किसानों को मुहैया कराया जा रहा है। इसको लेकर किसानों के बीच आक्रोश है। सेवानिवृत्त शिक्षक राम चन्द्र झा, संजय कुमार ईश्वर, गौरी शंकर ईश्वर ने बताया कि जब रबी फसल की बुआई का समय था, तो डीएपी खाद की जरूरत किसानों को थी।लेकिन, बाजार में डीएपी अनुपलब्ध था।अब जब यूरिया की जरूरत है, तो यूरिया अनुपलब्ध है।किसानों की परेशानियों की परवाह न तो अधिकारियों को है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को . चुनाव के समय तरह- तरह की लुभावने वायदे करने वाले आज नजर नहीं आ रहें।इस संबंध में मंसूरचक बीएओ डा.दया नन्द प्रसाद सिंह से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल बंद था। किसानों ने कहा कि सरकार अविलंब यूरिया खाद मुहैया कराने की उपाय करे अन्यथा किसान आंदोलन करने को मजबूर होगें।