BREAKING NEWS
चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलीस और सीआरपीएफ की शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में तीन नक्सली के मारे जाने कि खबर. झारखण्ड पुलीस को मिली बड़ी सफलता.
चाईबासा –चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की आज अहले सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे जाने कि खबर है, जबकि नक्सलियों से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद कि भी खबर है।
चाईबासा पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल औऱ खूंटी पुलीस के साथ मिलकर चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान चलाया, जहा आज जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के रियारदाकला के पहाड़ियों पर शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए घंटों गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गये है.पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे वहीं पुलिस ने जंगलों में लगातार सर्च अभियान चला रही है वही सूत्रों के हवाले से खबर है कि तीनो नक्सली के शव को पुलीस ने बरामद कर लिया है .
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस बड़े स्तर पर घने जंगलों में सर्च अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है.चाईबासा औऱ खूंटी का संयुक्त सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
राष्ट्र संवाद के संदेश को माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय जामताड़ा ने लिया संज्ञान में।इसके लिए माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय को राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।
@Dist_Admin_Jmt @JharkhandCMO @HemantSorenJMM @Rabindranathji @RastraSamvad pic.twitter.com/XZng3rITFE— Nizam Khan (@NizamKh45160002) April 4, 2020
ये भी जानना आपके लिए बहुत जरूरी है????
*आप तक देश और दुनिया के सभी महत्वपूर्ण खबरें पहुंचाने के लिए राष्ट्र संवाद की एक छोटी सी प्रयास– तो आयिये देश और दुनिया की सभी महत्त्वपूर्ण खबरें जानने के लिए यूट्यूब पर जाये और R samvad news सर्च कीजिये।साथ ही चैनल सब्सक्राईब कीजिये और बेल ऑईकन को भी दबाना ना भूले।क्योंकि बेल आइकॉन दबाने से जैसे ही R samvad news YouTube चैनल पर जो भी खबरें दी जाएगी उसका नोटीफीकेशन आप तक पहूंचेगा और आप तूरंत खबर को देख सकेंगे।धन्यवाद!*