भगवानपुर,बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर मुसहरी टोल में एक नवविवाहिता ने अपने गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मानोपुर मुसहरी निवासी संजीत सदा की 20 वर्षीय पत्नी रूबी कुमारी के रूप में की गई है बताया जाता है की मृतक की शादी महज एक वर्ष पूर्व ही हुई थी ।घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के ए. एस.आई सुरेंद्र प्रसाद सहित पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।