नारायणपुर(जामताड़ा): महिला उत्पीड़न व महिलाओं पर हो रहे घरेलू अत्यचार पर रोक लगाने के लेकर गुरुवार को सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हु ये नारायणपुर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में नारायणपुर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचयात समिति सदस्य, तथा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों संग एक बैठक आयोजित की गई !आयोजित उक्त बैठक में एसडीपीओ श्री उपाध्याय ने उपस्थित नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि महिला उत्पीड़न मामले का निपटारन पंचायत स्तर पर ही जनप्रतिनिधियों द्वारा कर लेने से महिलाओं को कोर्ट ,मुकदमा आदि के खर्चे से बचाया जा सकता है।अमूमन लोग उत्पीड़न की शिकार हुयी महिला को थाना ,कोर्ट ,मुकदमा आदि करने की सलाह देते है।ऐसा न कर मामले को पंचयात स्तर पर ही सुलझा देने से अधिक बेहतर होगा !मौके पर नारायणपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव तथा अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह ने भी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कि आप लोग डोर टू डोर जाकर महिला उत्पीड़न मामले की जानकारी लेकर उसका तुरंत निपटारन पंचायत स्तर पर करने का काम करे। इससे उत्पीड़न की शिकार हुयी महिलाओं को तुरंत न्याय मिलेगा व आम लोगों के बीच पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों लोगों का अधिक प्रेम जागृत होगा !मौके पर नारायणपुर थाना प्रभारी श्री अजित कुमार ने कहा कि किसी भी विवाद का निपटारन सामाजिक स्तर से होने से उसकी एक अलग अहमियत होती है !विशेष आवश्यकता होने पर ही कोई मामला थाना आए तो बेहतर होगा!ख़ासकर महिला उत्पीड़न के मामले का निपटारन समाजिक स्तर से होने से अधिक बेहतर होगा !विशेष आवयश्कता पड़ने पर ही थाना आए। मैं दिन रात आपकी सेवा में तत्पर हूँ!वहीँ बैठक के दौरान दीघारी ,पबिया, टोपटाड, शहरपुर के मुखिया द्वारा अपने अपने पंचायत के एक एक महिला उत्पीड़न मामले की जानकारी एसडीपीओ श्री उपाध्याय को दिया गया। जिसपर एसडीपीओ श्री उपाध्याय ने मौके पर ही थाना प्रभारी को उक्त चारों मामले में जाँच पड़ताल कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिए !उक्त बैठक में थाना प्रभारी अजित कुमार , नारायणपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह , उपप्रमुख दलगोविंद रजक ,मुखिया कल्पना हेम्ब्रम, पार्वती देवी ,नारायणपुर थाना के सब इंस्पेक्टर रंजीत राम, जयप्रकाश एक्का, समेत नारायणपुर थाना के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।