निजाम खान की रिपोर्ट
*मनरेगा योजना के कार्यान्वयन में किसी भी परिस्थिति में जे0सी0बी0 मशीन का प्रयोग नहीं करेंगे:- उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा*
उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा कहा गया कि मनरेगा अन्तर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन में जे0सी0बी0 मशीन का प्रयोग वर्जित है। इस संबंध में पूर्व में भी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं पचांयत स्तरीय कार्यकारी एजेंसियों को निदेशित किया जा चुका है।
इसके बावजूद भी ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि मनरेगा अन्तर्गत कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं में कहीं-कहीं जे0सी0बी0 मशीन का प्रयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कहा की यह स्पष्टतः मनरेगा अधिनियम का उल्लंघन है।
उप विकास आयुक्त द्वारा कहा गया की सभी जे0सी0बी0 धारकों एवं सभी कार्यकारी एजेंसियों को सूचित किया जाता है कि मनरेगा योजना के कार्यान्वयन में किसी भी परिस्थिति में जे0सी0बी0 मशीन का प्रयोग नहीं करेंगे। यदि किसी भी मनरेगा योजनाओं में जे0सी0बी0 द्वारा काम कराते हुए पाए जाते हैं, तो जे0सी0बी0 धारक एवं कार्यकारी एजेन्सी के उपर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा जे0सी0बी0 मशीन को जब्त करते हुए वाहन निबंधन रद्द करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
जे0सी0बी0 मशीन मालिक के द्वारा किसी भी निजी कार्य में मशीन उपयोग करने की स्थिति में सूचना जिले के उपायुक्त, जामताड़ा/उप विकास आयुक्त, जामताड़ा या संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।