✍निजाम खान
दिनांक 21/01/2020 संध्या बेला में मनरेगा आयुक्त श्री सिद्धार्थ त्रिपाठी झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ मनरेगा योजनाओं की समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में विशेष रुप से ग्रामीण विकास के द्वारा संचालित होनेवाले प्रोजेक्ट उन्नति एवं सीएफपी प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त सीएफपी प्रोजेक्ट जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रोजेक्ट में उन्नति जो *मजदूर एक सौ दिन कार्य पूरा किया है,उनको प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने आजीविका से जुड़ने का एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु आरसेटी* तथा अन्य विभागों से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। सभी कार्य ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा।
साथ ही मनरेगा अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने बागवानी योजनाओं की प्रगति NRM से संबंधित योजनाओं में प्रतिशत बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक जल संरक्षण योजनाओं का क्रियान्वयन एवं kml फ़ाइल अपलोड करने हेतु निर्देश दिया गया।
मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री राम वृक्ष महतो,परियोजना पदधिकारी मोतिउर रहमान,अनूप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित गिरिवर मिंज,बीडीओ नाला,फतेहपुर,कर्माटांड़, नारायणपुर,CO जामताड़ा श्री असीम बाड़ा,सभी प्रखंड के बीपीओ सहायक परियोजना पदाधिकारी बिपुल कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।