*प्रखंड- मुसाबनी*
*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, CVIGIL एप के बारे में दी गई जानकारी*
SVEEP कार्यक्रम के तहत आज मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित मतदाताओं को CVIGIL एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत/रिपोर्ट जिला प्रशासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। ताकि आम जनता भी कदाचार रहित निर्वाचन कराने में अपनी भागीदारी दे सकें। मतदाताओं को बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वोट प्राप्त करने हेतु झूठे समाचार, पैसे, शराब, ड्रग्स का वितरण, उपहार, मुफ्त आवागमन, धमकाना, द्वेषपूर्ण भाषण, हथियार का प्रदर्शन आदि कि शिकायत CVIGIL एप के माध्यम से की जा सकती है।
*मॉक पोल कर मतदान प्रक्रिया से अवगत हुए मतदाता*
ईवीएम/वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मतदाताओं ने मॉक पोल कर मतदान की प्रक्रिया को समझा। उन्हें बताया गया कि ईवीएम में मतदान के पश्चात वीवीपैट में वे देख सकते हैं कि उन्होने जिस प्रत्याशी को अपना मत दिया है उसे मिला है या नहीं। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से अपील किया गया कि विधानसभा चुनाव 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, एक-एक वोट कीमती होता है। लोकतंत्र के इस त्यौहार में जन-जन की भागीदारी अत्यावश्यक है।