
मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
शराबबंदी कानून प्रभावी रहने के बावजूद नी थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है अवैध शराब के धंधे से जुड़े माफियाओं का हौसला बुलंद है। हर गांव में अपना अड्डा बनाए हुये है। पुलिस का दावा है कि जो शराब बंदी कानून के खिलाफ काम करेगा उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। हालांकि मंसूरचक पुलिस शराबबंदी के प्रति लगातार देसी विदेशी शराब जप्त करने के साथ-साथ शराबियों पर भी कार्रवाई को जागरूक है। इसी कड़ी में बुधवार की रात मंसूरचक पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फरपुरा गाछी से 77 कार्टून विदेशी शराब लावारिस स्थिति में बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया की अरुणाचल प्रदेश निर्मित इंपिरियल ब्लू नामक शराब की 375ml का 77 कार्टून 1848 बोतल कुल 693 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि कारोबारी फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जो लोग इस धंधे से जुड़े हैं उनकी पहचान हो गयी है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा उक्त छापेमारी में मंसूरचक थाने के सअनी निर्मल सिंह ,धनंजय पांडे मनोज सिंह दल बल के साथ मौजूद थे।