मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
मंसूरचक प्रखंड के सरायनूर नगर गांव निवासी राम सुरेश सिंह के 42 वर्षीय पुत्र संटुन कुमार का शव घर पहुंचते ही पूरे गांव में मचा कोहराम। मृतक के माता पिता पत्नी एवं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक मुंबई में महिंद्रा कंपनी में काम करता था और सोमवार कि रात मुंबई से वह घर के लिये चला था।बुधवार कि रात बछवाड़ा हाजीपुर रेलखंड पर चकसिकन्दर स्टेशन पर पटरी के किनारे शव मिला। मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड टिकट मोबाइल के माध्यम से चकसिकंदर जीआरपी ने घटना कि सूचना परिजन को दिया। परिजनों के वहां पहुंचने पर जीआरपी के पदाधिकारी ने बताया कि रात में ही किसी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है।अन्त्यपरीक्षण के उपरांत शव गांव पहुंचते ही पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरी है।