भेलाडीह-1 के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं होती है मरीजों की इलाज
बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों मुड़ाबेड़िया पंचायत के भेलाडीह-1 गांव स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।भवन का चारदीवारी भी जर्जर हो गया है। खिड़की, दरवाजा भी जर्जर हो गया है ।वहीं चापाकल भी पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है ।इस प्रकार भवन की स्थिति बद से बदतर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया की भवन का निर्माण जब हो रहा था तब लोगों को आस जगी थी कि मरीजों की यहां इलाज होगी और लोगों को मुफ्त में दवाई मिलेगी। पर सारी की सारी आस धरी रह गई।मालूम हो कि भवन का निर्माण एनआईएएफ मद से लगभग वर्ष 2012 में लगभग 20 लाख 86 हजार 959 रूपये की लागत से किया गया था।मालूम हो कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को छोलाबेड़िया गांव स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर शिफ्ट कर दिया गया है।जिससे लाखों रुपए की लागत से बना भवन बेकार की मार झेल रहा है। ऐसे में अब आवारा पशुओं का तबेला बनकर रह गया है। लोगों ने फिर से स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग की है।