भारतीय जन मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त, जमशेदपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुख रूप से जिला संयोजक राम नारायण शर्मा, कोल्हान संयोजक संजीव आचार्या, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम विधानसभा संयोजक मुुकुल मिश्रा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ब्यूटी तिवारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लाॅकडाउन की अवधि में आय के सारे साधन बंद होने के कारण लोगों में आर्थिक संकट आ गया है इसके बावजूद निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित बड़ी कम्पनियों, सरकारी एवं उच्च आयवर्ग को छोड़कर टेल्को कम्पनी के बाईसिक्स कर्मचारी, टीएमएसटी, टाटा स्टील के एनएसग्रेड तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूर तथा निम्न आय वर्ग के अभिभावकों को फीस जमा करने में कठिनाई हो रही है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि टेल्को, जुस्को, अन्य ट्रस्ट तथा मिशनियों द्वारा संचालित निजी विद्यालयों के प्रबंधक को निर्देश दिया जाय कि लाॅकडाउन अवधि के मार्च, अप्रैल, मई तथा जून माह का स्कूल फीस आर्थिक रूप से कमजोर अभिवावकों का माफ करने से उन्हें राहत मिल सकेगी।
भारतीय जन मोर्चा अभिभावकों की इस विकट आर्थिक स्थिति में उनके साथ खड़ी है तथा इस समस्या से निपटाने के लिए उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि इसका समस्या का अविलंब हल निकाला जाय। यदि निजी विद्यालयों प्रबंधन इस पर गंभीरता से विचार नहंी करेगी तो भारतीय जन मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी।