जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त लौहनगरी जमशेदपुर के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। बुधवार शाम में साकची स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर के निवर्तमान सांसद सह सांसद विद्युत महतो ने उपस्थित विभिन्न समाज व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद किया। संवाद के क्रम में विभिन्न मुद्दों पर प्रबुद्धजनों ने अपने राय व विचार प्रकट किये। इस दौरान दर्जनों सामाजिक संगठन व समाज ने बीते पांच वर्षों में सांसद विद्युत महतो के कार्यकाल में किये गए प्रयास को संतोषजनक बताया। प्रबुद्धजनों द्वारा यातायात, ट्रैन परिचालन, रोजगार पलायन के संबंध में राय व सुझाव सामने आए।
सुझावों के प्रत्युत्तर में सांसद विद्युत महतो ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि संसद भवन में जाने के पहले दिन से ही जमशेदपुर क्षेत्र व यहाँ के निवासियों के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है। आप सबों के सहयोग व आशीर्वाद से 2014 में जनादेश के आदर करते हुए देश के चालीस वें व राज्य के दूसरे उत्कृष्ट सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जनता की मांग को पूर्ण करने के लिए आज़ादी के बाद से कई नेतागणों ने अपनी राजनीति चमकाई। लेकिन, बीते पांच वर्षों में कई क्षेत्रों में भाजपा सरकार ने आजादी के बाद पहली बार शुभारंभ किया है। कहा कि पिछले पाँच वर्षों के दौरान, जमशेदपुर के हजारों लोगों समेत देश भर में 17.68 करोड़ से भी अधिक व्यावसायियों को, मुद्रा योजना के तहत बिजनेस शुरू करने, अथवा उसमें विस्तार करने के लिये आसानी से लोन दिये गये। जमशेदपुर के 1.19 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिये गए। रोजगार की दृष्टि से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंद सुरदा माइंस हो, अथवा साल 2001 से बंद केंदाडीह माइंस, या साल 2000 से बंद राखा/ चापड़ी माइंस, मैंने प्राथमिकता के आधार पर हर बंद माइंस को शुरू करवाया। इसके अलावा यूसीआईएल जादूगोड़ा की खान चालू करवाया। आज नक्सलवाद व उग्रवाद की घटनाओं पर भाजपा सरकार ने अंकुश लगाया है। ये सभी प्रयास जनता के हितों को ध्यान में रखकर लागू किया। अभी अन्य कार्यों की दिशा में कार्य प्रगति पर है। जो भी सुझाव आये हैं चुनाव बाद प्राथमिकता से पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
चुनाव संचालन समिति के संयोजक मुरलीधर केडिया ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबुद्धजन अपने साथ-साथ समाज की भी चिंता करते हैं। ऐसे लोग मतदान देकर देश निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों का दायित्व केवल अपना मत देने मात्र से पूर्ण नहीं होता है, बल्कि समाज के अन्य लोगों के मतों को देशहित में करवाने के लिए प्रेरित करना भी होता है। हमारी मनोकामनाओं से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं, इसके लिए पूर्ण बहुमत की आवश्यकता है और इसके लिए अनिवार्य है कि हम अपने क्षेत्र के प्रत्याशी विद्युत महतो को भारी मतों से वीजयी बनाएं।
दिनेश कुमार ने कहा कि आज पूरे विश्व में आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। ऐसी स्थिति में भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व में अपनी आवाज़ बेबाकी से बुलंद करता रहा है। कुछ महीने पहले ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही ने बता दिया कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निरंतरता एवं सुरक्षा के लिए जरूरी है मोदी सरकार।
इस दौरान चुनाव संचालन समिति के मुरलीधर केडिया, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद समेत शहर के विभिन्न धार्मिक संगठन व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।