अगली मानवीय त्रासदी का कारण बनेगा स्वच्छ जल: बंसीवाल
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के द्वारा भगवानपुर प्रखंड में जल संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी अधिकार बंसीवाल, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी , जागो गांव के प्रबंधक सोमेश कुमार , विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार , नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रोशन कुमार विवेक कुमार ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया l इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अधिकार बंसीवाल ने कहा कि जल वह द्रव्य है जिसके पर्याप्तता के कारण ही मानव पशु पक्षी पेड़ पौधे सभी अपना जीवन जीते हैं है साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी मानव सभ्यता जल संरक्षण को लेकर कृत संकल्पित है इसलिए नेहरू युवा केंद्र प्रधानमंत्री के जल संरक्षण के सपने को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है l पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी ने कहा कि हम इस क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा प्रयासरत रहे हैं और आगे भी उन्हें जिस किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ेगी हम सदा उनके साथ खड़ा रहेंगे l विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम जल संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाएगा क्योंकि आज मृदु और पीने योग्य जल की किल्लत ग्रामीण क्षेत्रों में भी है l वक्ता के रूप में पधारे जागो गांव के सोमेश चौधरी और नमन कुमार ने कहा कि आज वर्षा का जल भी कई मायने में हमारे जीवन के लिए लाभदायक है जिसका प्रयोग हम आम जीवन के बहुआयामी क्षेत्रों में कर सकते हैं साथ ही भारत की आबादी के हिसाब से जल काफी कम है l इसलिए आने वाले पीढ़ी के लिए हम जल का संरक्षण करें l वही पर स्वयंसेवक रोशन कुमार और स्वयंसेवक विवेक कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम में 40 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिन्हें नेहरू युवा केंद्र का टीशर्ट और जल शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ l आज के समय में नेहरू युवा केंद्र सभी छात्र के युवाओं के बीच सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश लेकर जा रही है l मौके पर स्वयंसेवक बरसा कुमारी ,अमर कुमार, मुनचुन , सत्यम ,रोहित ,लालबाबू ,सोनम प्रभाकर ,मंटून , दीपक सहित कई लोग उपस्थित थे , जिन्होंने जल संरक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त किया l