चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : कारगिल विजय सभा भवन में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी ।बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की बिंदुबार समीक्षा की. इस इस दौरान उन्होंने सेविका के 86 एवं सहायिका के 96 रिक्त पदों पर जल्द चयन करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीओ आईसीडीएस रचना सिन्हा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।