बीडीओ ने मुखिया व जलसहिया को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता करने का दिया निर्देश
कुंडहित/जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ ने मुखिया व जलसहियाओं के साथ साप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह गिरवर मिंज ने किया। मौके पर बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा की एसबीएम के तहत एमआईएस का सूची में लाभूकों का मिलान कर सत्यापित करना ,यूसी जमा करना, आगामी विधानसभा चुनाव में पीडब्ल्यूडी वोटर के बारे में सहयोग व जानकारी तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लोगों में जागरूकता करने का निर्देश दिया गया।मौके पर प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक होसेन ,बीपीआरओ नुर अली,स्वच्छता ग्राही एवं मुखिया व जलसहिया मौजूद थे।