कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अन्तर्ग माहें पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के रूपिया उठाव किये जाने के बाबजूद मकान का कार्य पूर्ण नही किये जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने आज शुक्रवार के दिन माहें के पीएम आवास के लाभुक बुच्ची देवी ,दसरथ पंडित, लुखी देवी ,मनीष कुमार सिंह,मीनू देवी,मोहन महतो,राम विलास महतो,बबिता देवी ,विनीता देवी, रूबी देवी, रीता देवी के अलावे कई लाभुक के घर का जांच किये तथा मकान कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिए साथ ही मकान कार्य पूर्ण नही किये जाने पर रु0वापसी करने का चेतावनी भी दिए है।मौके पर आवास सहायक श्रीराम सिंह पर्यक्षक कैलाश कुमार ,मुखिया पति दिलीप सिंह भी मौजूद थे