वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर थाना क्षेत्र के बरैपुरा गांव में टीम ने छापेमारी कर बिजली की चोरी करते हुए तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है।बिजली विभाग के जेई देवऋषि ने बताया कि जेई के नेतृत्व में बिजली चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई छापेमारी में कंपनी के कर्मियों ने बरैपुरा निवासी अमरेश सहनी की पत्नी हेमा देवी,स्व शिवनंदन सिंह के पुत्र रामविनोद सिंह और स्व मकसूदन सिंह के पुत्र अवधकिशोर सिंह को बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद भी टोका फंसा बिजली चोरी करते पकड़ा।जेई ने बताया कि उक्त आरोपी हेमा देवी के यहाँ 1991 रुपये बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेद कर दी गई थी जिसके बावजूद भी ये लाइन का उपयोग चोरी करके कर रहे थे जिससे कंपनी का 3642 रुपए की नुकसान हुई है वहीं रामबिनोद सिंह जो बिना कोई बिजली कनेक्शन लिए ही चोरी कर उपयोग कर रहे थे जिससे 5413 रुपये की नुकसान हुई है जबकि अवध किशोर सिंह मीटर से बायपास कर विद्युत का चोरी कर उपयोग कर रहे थे जिससे कंपनी का 5413 रुपये की क्षति हुई है।इस तरह से की जा रही बिजली चोरी के कारण कंपनी को करीब 16 हजार 459 रुपये का नुकसान हुआ है।इसलिए उक्त तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।छापेमारी टीम में लाइन मेन महेश्वर प्रसाद यादव,विधुत मानव बल रंजीत पंडित,विवेक कुमार आदि शामिल थे।इस संबंध में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।