कुंडहित/जामताड़ा:ज्यों-ज्यों वारिष अपना रूप धारण कर रही है।त्यों-त्यों किसान भाई भी अपना रूप को धारण करने में लग गये है।किसान वर्ग के लोग खेती कार्य करने में जुट गये हैं।बता दे जब भी वारिष वरसती है किसान हल-बैल लेकर खेती करने लग जाते दिखाई दे रहे है।बता दे बागडेहरी थाना क्षेत्र में किसान धान रोपनी का कार्य शूरू कर दिया।मालूम हो कि कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बागडेहरी,सुद्राक्षीपुर,बिक्रमपुर,मुड़ाबेड़िया,लायकापुर,कालीपाथर,चुहादाहा,सटकी,पांचकुड़ी,नवडीहा आदि गांवों के किसान खेती कार्य में जुट गये है।
क्या कहते है किसान: क्षेत्र के किसानों का कहना है कि वारिष का अपना रूप समय-समय ठीक दिखाई दिया तो खेती की संभावना ठीक होगी।अन्यथा पिछले वर्ष की तरह सिंचाई करने में एड़ी-चोटी एक करना होगा।