बरौनी:(बेगूसराय) बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है और शराब बंदी क़ानून है।पर ये शराब बंदी कितना सफल है ये तो आप लोग जानते ही है बिहार में हर दिन कही न कही शराब बरामद किया जाता है या कही ना कही खाली बोतल पाया जाता है, बरौनी के प्रशिद्ध मछली बाजार (मच्छरहट्टा) में वहाँ के कुँआ में सैकड़ों देशी विदेशी शराब की खाली बोतलें उस कुँए में फेंका मिला जब इसकी जानकारी लिया गया तो आस पास के लोगो ने कहा कि रात में लोग मच्छरहट्टा में बैठकर शराब पीकर बोतल को कुँआ में फेंक देते है। ये सिलसिला बहुत दिनों से चली आ रही है जिसकी भनक प्रसाशन को नही है आप को बताते चले कि आखिर ये शराब जब बिहार में बंद है तो आता कहा से है।इसकी जबाब बिहार के सुशासन बाबू देंगे या उनका प्रशासन देंगे आपको बताते चले कि बरौनी में बहुत सारे शराब माफिया है जो छोटे छोटे बच्चों को कुछ रुपिया देकर उसकी जिंदगी बरबाद कर दिया है मगर नीतीश कुमार की प्रशासन कुछ नही करते है और तो और इस मछली मार्केट में धड़ल्ले से लॉटरी का धंधा फल फूल रहा है और स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर तक नही होती है।