बेगूसराय जेल में कैदियों के बदले दिन
बढते कोरोना वायरस को लेकर सचिव ने बेगूसराय जेल का किया औचक निरीक्षण
काढ़ा पीने से कैदियों का होगा इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
मंगलवार को बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने बेगूसराय जेल की दिशा और दशा दोनों बदल कर रख दी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने आज बेगूसराय जेल का औचक निरीक्षण किया ।जहां औचक निरीक्षण के बाद श्री झा ने जेल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए इंतजाम किए गए हैं इसकी जानका री उन्होंने पत्रकार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैदियों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाने के लिए बेगूसराय जेल के मुख्य गेट पर सैनिटाइजर टनल लगाया गया है। जिससे होकर ही लोग जेल के अंदर जा सकते हैं। और कारा गेट के अंदर जाने के बाद सभी कैदियों को साबुन से हाथ धुलवा कर फिर से सैनिटाइज किया जाता है।नए आने वाले कैदी को जेल प्रवेश के समय ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है । सर्दी खांसी बुखार की शिकायत वाले कैदियों को ऑब्जरवेशन वार्ड में रखा जाता है ।जेल के अंदर सामूहिक पूजा पाठ पर पूर्णता रोक लगा दी गई है।और अब कैदियों को अपने परिजनों से भी मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कराया जाता है । प्रत्येक कैदी को प्रत्येक दिन एक नींबू दिया जाता है, प्रत्येक कैदी को इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए काढ़ा पिलाया जाता है ,और हर 2 घंटे में कैदियों को हाथ धोने के लिए घंटी भी बजाई जाती है ।ट्रैवल हिस्ट्री वाले कैदियों को डॉक्टर के परामर्श पर आइसोलेशन सेल में रखा जाता है। श्री सतीश झा ने बताया कि अभी जेल में कुल 1306 कैदी है प्रत्येक वार्ड में कैदियों के हाथ धोने के लिए साबुन पानी का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी कैदी वार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन कर रहे हैं। जेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक कैदी के स्वास्थ्य पर पैनी निगाह रखे हुए ।