निजाम खान
*■ बच्चो की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए बंद किये गए है सभी आंगनबाड़ी केंद्र:- उपायुक्त….*
==================
*■ कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी कर्मियों, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश….*
==================
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार देवघर जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा को तत्काल प्रभाव से दिनांक 14.04.2020 तक स्थगित किया जाता है। इसके अलावा सभी लाभुक वर्ग यथा 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं एवं SAM बच्चों को पूरक पोषाहार उनके घर पर आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा सभी लाभुक एवं उनके परिजनों को प्रेरित किया जाएगा कि विशेषकर वृद्धजन एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे यथासंभव अपने घर से बाहर ना निकले।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी कर्मी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभुक एवं उनके परिजनों को प्रेरित किया जाएगा कि घर व आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से अपने हाथों को स्वच्छ रखें। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी कर्मी ये सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण का कार्य जारी रहें। कोरोनो वायरस के खतरे को देखते हुए यदि किसी लाभुक या उनके परिवार के लोगों को खासी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई हो तो आंगनबाड़ी कर्मी संबंधित स्वास्थ्य कर्मी अथवा स्वास्थ्य केंद्र को इसकी अभिलंब सूचना देंगे। यदि लाभुक का कोई परिजन हाल के दिनों में विदेश से आया हो तो आंगनबाड़ी कर्मी इसकी सूचना भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी अथवा स्वास्थ्य केंद्र को अभिलंब जानकारी से अवगत कराएंगे। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में सभी दिशा निर्देशों को पूर्णतः पालन आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा किया जाएगा। साथ ही उपरोक्त सभी कार्यों में पोषण सखी द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों को पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा।