कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाना क्षेत्र के बंगरहटा पंचायत स्थित बंगरहटा से शुम्भा डयोढ़ी के बीच आज सोमवार को बाइक सवार को ट्रेक्टर वाले ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार 2लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही एक व्यक्ति घायल हो गया है ।मृतक व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के शुम्भा डयोढ़ी ग्राम के सतो पासवान के 24वर्षीय पुत्र राम करण पासवान उर्फ छोटू पासवान एवं प्रेमलाल राम के 17 वर्षीय पुत्र सुनील राम के रूप में किया गया वही घायल व्यक्ति की पहचान शुम्भा डयोढ़ी के ही चाना पासवान के पुत्र कन्हैया पासवान उर्फ टीमा पासवान के रूप में की गई।स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रेक्टर वाले कुचलने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया वही आक्रोशित लोगों ने सिंघीया कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क को जाम कर दिया था।तथा घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार कुमार भुवन मनोज चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज करवाने के लिये सिंघीया पीएचसी में एडमिट करवाये जिसे डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया है।तथा धक्का मारने वाले अज्ञात ट्रेक्टर को पकड़ने के छानबीन में जुट गए ।थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है मौके पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार भी पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए