*प्रशासन और मीडिया के बीच हो बेहतर रिश्ता- कंचन कुमारी भुदोलिया*
आज दिनांक 18.10.2019 को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जामताड़ा के कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया द्वारा किया गया।
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया ने पत्रकारों को कार्यशाला में पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा पत्रकार सम्मान पेंशन योजना को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में उन्हें झारखंड पत्रकार सम्मान योजना के 2019 के नियमावली के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया के साथ बेहतर सहयोग के लिए आज प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर रिलेशन बनाने को लेकर बल दिया ताकि मीडिया के माध्यम से जनता को योजनाओं का सटीक जानकारी मिले और वे इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
इस कार्यशाला में पत्रकार पेंशन योजना, पत्रकार जीवन बीमा योजना, प्रेस अधिमान्यता कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और जो पत्रकार प्रेस अधिमान्यता हेतु आवेदन किये हैं उन्हें यथाशीघ्र दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि उनके आवेदन को अग्रसारित किया जा सके।
कार्यशाला में आसन्न विधान सभा चुनाव 2019 को लेकर प्रेस प्रतिनिधियों से बेहतर सहयोग की अपील की गई, ताकि विधान सभा चुनाव से संबंधित समाचारों को बेहतर तरीके से आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
कार्यशाला में सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अक्षय कुमार तिवारी द्वारा प्रेस अधिमान्यता के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया साथ ही किस तरह से अधिमान्यता से मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। इसमें कैसे आवेदन किया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।मीडिया प्रतिनिधि से कई विषयों पर सलाह मशवरा भी किया गया।
कार्यशाला में मुुख्य रूप से सभी मीडिया प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक के प्रतिनिधि वरीय इकाई लिपिक श्री दिलीप कुमार,कुमार गौरव पत्रकार रघुवंश सहाय, निजाम खान,उत्तम मुनि,विजय सिंह,अनवर होसेन,निकेश सिन्हा,सुमन भट्टाचार्य,राना प्रताप सिंह,विधान चंद्र दास,दीपक,धनेश्वर सिंह, चंदन सिंह,ऋषिकेश,संजय तिवारी,गौतम मंडल,अरविंद वर्मा आदि मौके पर उपस्थित थे।