जामताड़ा: आज दिनांक 07/08/20 अपराह्न 2:00 बजे से प्रखंड सभागार कुंडहित में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मुखिया, जल सहिया एवं SHG का सप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्री गिरवर मिंज के अध्यक्षता में की गई।
इसमें प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन ने ग्राम बार शौचालय निर्माण का प्रगति एवं UC जमा के बारे में जानकारी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अभी तक जो जल सहिया UC जमा नहीं किए हैं तथा जो ग्राम में सामुदायिक शौचालय परिसर निर्माण का चयनित किया गया था उसमें से अभी तक 10 यूनिट्स का ग्राम सभा एवं जमीन प्रतिवेदन नहीं जमा किया गया है।
वे जल सहिया सोमवार 10/08/20 तक प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही 08/08/20 से 15/08/20 तक सरकार के आदेश के अनुसार “गंदगी मुक्त भारत”2020 के तहत विशेष दैनिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन सभी ग्रामों में करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही सभी मुखिया एवं जल सहिया को स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2020 के शुभ अवसर पर अपने अपने ग्राम में “कोरोना वायरस” के मद्दे नजर झंडोत्तलन में सामाजिक दुरी एवं मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुखिया कुंडहित, पालजोड़ी, मुराबेरिया, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप के साथ साथ सभी 15 पंचायतों के जल सहिया गण मौजूद रहे।