मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
शनिवार को प्रखंड _क्षेत्र के नवनिर्वाचित मुखिया की बैठक प्रखंड के मंसूरचक_ पंचायत भवन के सभागार में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी ने किया । जिसमें प्रखंड मुखिया संघ के गठन करने की चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिये मुखिया इजहार अंसारी के नाम का प्रस्ताव रखा उसके बादट क्रमश उपाध्यक्ष पद के लिये गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पासवान, सचिव हेतु समसा एक पंचायत के मुखिया डाक्टर दिनेश कुमार राय तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी का नाम का प्रस्ताव को उपस्थित मुखिया ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इस तरह प्रखंड के मुखिया संघ का गठन सर्वसम्मति से किया गया।इस अवसर पर बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुदंन, साठा पंचायत की मुखिया नासरिन खातुन, मंसूरचक की मुखिया यासमीन खातुन , गणपतौल की मुखिया हीरा देवी उपस्थित थे।