पोटका हल्दीपोखर में ट्रेलर दुकान में घुसा
पोटका के हल्दीपोखर में आज सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया। घटना में दुकान के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी सूचना दुकानदारों को आज सुबह तब मिली जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद घटना की जानकारी कोवाली पुलिस को दी गई। कोवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है और टेलर के नंबर के हिसाब से उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वही दुकानदार का कहना है कि उन्हें भारी नुकसान हुआ है। गनीमत है कि घटना देर रात की है। इस कारण से किसी तरह की जान माल की छति नहीं हुई है।