बेगूसराय। रविवार की देर रात सिघौल ओपी क्षेत्र के नागदह फतेहपुर बहियार में अपराधियों के जमावड़े की गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबिश बनाई। इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये, जबकि पुलिस ने बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक निवासी अमरनाथ सिन्हा के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया गया।
सिघौल ओपीध्यक्ष को नागदह फतेहपुर बहियार स्थित एक गाछी में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद सिघौल पुलिस की छापेमारी टीम ने चिन्हित गाछी को घेर कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देख कर सभी अपराधी भागने को प्रयास करने लगे। अंधेरे का फायदा उठाकर आधा दर्जन अपराधी फरार हो गए जबकि गौरव कुमार को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। ओपीध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है। उसकी निशानदेही पर मौके से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभवित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने गौरव कुमार के पास से दो पिस्तौल एवं तीन गोली बरामद किया है।
सिघौल ओपी प्रभारी ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली थी कि नागदह-फतेहपुर गाछी में पांच-छह अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा। जिसमें अंधेरे का फायदा उठाकर शेष अपराधी भाग निकले, लेकिन गौरव कुमार को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।