कृष्णा चौधरी की रिपोर्ट
बेगूसराय : रविवार को मंझौल गांव में पिछले 1 वर्षों से युवाओं के सहयोग से बचपन पाठशाला चलाया जा रहा है इसका नेतृत्व युवा अभिषेक कुमार एवं प्रभात कुमार के द्वारा अपने योग्यता के अनुरूप सैकड़ों बच्चों को मुफ्त में बचपन पाठशाला के अंतर्गत शिक्षा दी जा रही है। इसी दौरान बचपन पाठशाला के 1 वर्ष पूरा होने पर पाठशाला के प्राध्यापक के द्वारा बच्चों के बीच महोत्सव मनाया गया इसी दौरान मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी सर्वेश कुमार बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे वार्ता कर एवं प्राध्यापक से जानकारी प्राप्त कर इस पाठशाला के बेहतरी के लिए वह समाज के लोगों को आगे आने को कहा उन्होंने कहा कि यह मंझौल की बस्ती प्रबुद्ध लोगों की बस्ती है यहां पर शिक्षा जगत से जुड़े हुए कई उदाहरण समाज के अंदर लोगों के बीच आदर्श बना हुआ है। मैं इस पाठशाला के सभी बच्चे अभिभावक एवं प्राध्यापक को शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने इस शिक्षा को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम किया है। और ऐसा सही काम हर हमेशा करते रहे जिससे समाज एवं समाज का नेतृत्व पहले पायदान पर पहुंच सके एवं बचपन पाठशाला जाने वाली सड़क मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है इस दयनीय स्थिति को लेकर मैं विभागीय पदाधिकारी से बात करूंगा और जल्द से जल्द इस जर्जर स्थिति सड़क को बेहतर बनवाने का प्रयास करूंगा इस मौके पर मंझौल पंचायत एक के पूर्व मुखिया कुमार अनिल जी एवं अभाविप के बिहार राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बचपन पाठशाला की वार्षिक महोत्सव में आकर हमें गौरवान्वित महसूस हो रहा है यह समाज के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर यह पाठशाला अग्रिम पंक्ति में आकर उभर रहा है यह कहीं ना कहीं हम सब आम नागरिकों एवं प्रतिनिधियों छात्र नेताओं की जिम्मेदारी है इस तरह की पाठशाला समाज के हर पंचायत में निशुल्क शिक्षा देने वाली सोच के लिए एक जागरूकता अभियान एवं माहौल पैदा करना चाहिए जिससे गरीब वंचित शोषित परिवार से जुड़े हुए छात्र छात्राओं को शिक्षा लेने में और समाज को एक बेहतर दिशा देने में आसानी होगी इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती एवं शिक्षक नेता मोहन भारती ने कहा कि यह बचपन पाठशाला 1 वर्ष से यहां के प्राध्यापक की लगन शील से अभिभावक के सहयोग से चल रहा है यह काफी सराहनीय है इस पाठशाला के बेहतरी के लिए हम सदैव आम नागरिक सहयोग करने के लिए तत्पर हमेशा खड़े रहेंगे इस कार्यक्रम मैं मौके पर उपस्थित समाजसेवी प्रकाश राम पेंटर मनोज कुमार अमित कुमार गप्पू अमितराज विकास कुमार मुरारी कुमार मनीष कुमार प्रभात कुमार अविनाश कुमार एवं सैकड़ों बच्चे मौके पर उपस्थित थे।