मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा नौ लोगों पर बिजली चोरी का मामला शुक्रवार को थाना में दर्ज करवायी गयी।इस संबंध में जेई मुरारी कुमार ने बताया कि गोविंदपुर निवासी विजय कुमार राम अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये गये इसलिये 7 हजार 304 रूपये का जुर्माना किया गया।गोविंदपुर के उपभोक्ता अर्जुन राम की पत्नी अनीता देवी द्वारा कनेक्शन कटने के बावजूद बिना रिकनेक्शन रसीद कटाये बिजली का उपयोग कर रहे थे इन पर 7 हजार 304 रूपये,अहियापुर के विजय पाठक पर 5 हजार 170 रूपये, अहियापुर के दीपक ठाकुर पर 5 हजार 170 रूपय, फरपुरा के लालबाबू महतों पर 7 हजार 956 और सोहिलवाङा के मंगल पासवान पर 7 हजार 956 रूपये ,हवासपुर के उपभोक्ता विशुनदेव महतों पर 7 हजार 956 रूपये,अहियापुर के अशोक कुमार मिश्रा पर 7 हजार 956 रूपये ,अहियापुर के गंगा प्रसाद साह पर 7 हजार 956 रूपये जुर्माना किया गया।जेई ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का अधिक बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काटा जा रहा है वे अगर बिना रिकनेक्शन रसीद कटवाये बिजली का उपयोग करेंगे तो उनपर कङी कारवाई होगी।