कुंडहित/जामताड़ा:शुक्रवार को नेशनल लेवल मोनेटरिंग टीम द्वारा कुंडहित प्रखंड अंतर्गत गायपाथर, बुरारडीह, रामपुर एवं भेलुवा गांव का दौरा कर स्वच्छता संबंधी जाँच, शौचालय का उपयोग का जाँच, आंगनबाड़ी, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन एवं धार्मिक स्थान का स्वच्छता का निरीक्षण कर ऑनलाइन प्रतिवेदन किया गया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 एप्स के सभी सवालों का भी ग्रामीणों से पूछ कर ऑनलाइन रिपोर्ट भेजा गया। मौके पर कुंडहित बीसी रफीक होसेन,नाला बीसी,फतेहपुर बीसी विपद, पंकज कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रवि कुमार, बिकी सिंह,सुनील कुमार मौजूद थे।