गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)-प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई भगवानपुर द्वारा स्नातक एवं वेसिक ग्रेड के नवचयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र वितरित किया गया. नियुक्ति पत्र पाते ही अभियर्थियों का चेहरा खिल उठा। प्रखंड के स्नातक विज्ञान एवं गणित के 20 के विरुद्ध 15 हिंदी के 7 के विरुद्ध 4 संस्कृत के 9 के विरुद्ध एक अंग्रेजी के चार के विरुद्ध एक एवं सामाजिक विज्ञान के 1 के विरुद्ध 1 को नियोजन पत्र दिया गया. प्रखंड के वेसिक ग्रेड के 33 पदों के विरुद्ध 25 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. इसी तरह पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई दामोदरपुर में चार, संजात में 3, तकिया, चंदौर, रसलपुर, महेशपुर एवं बनवारीपुर से एक एक अभ्यर्थि को नियोजन पत्र दिया गया। सचिव सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि पारदर्शी तरीके से ऑप्शन लेकर विद्यालय आवंटित किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी, प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, उपप्रमुख पंकज कुमार सहित अभ्यर्थी मौजूद थे।