मोहन मंडल
जामताड़ा:मंगलवार को कुंडहित प्रखंड के धेनुकडीह फुटबॉल मैदान में एक दिवासियो प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे प्रखंड के 6 टीमो ने फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया।बैगर फण्ड के आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में तरह तरह का चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों को लाने ले जाने,अतिथियो एबं अन्य लोगों को बैठने उनके चाय पानी नास्ता आदि किसी भी प्रकार का व्यबस्था नहीं किया गया था ।जिसमे कार्यक्रम में शामिल हुए जिला परिषद भजहारी मंडल भड़क गए।श्री मंडल ने प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार का ब्यबस्था नही किए जाने को लेकर बीडीओ गिरिबर मिंज एबं बीइइओ नरेश दास से बात कर रोष प्रकट किया।जानकारी के अनुसार पुरबनिर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को धेनुकडीह फुटबॉल मैदान प्रखंड स्तरीय सुब्रत मुखर्जी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता में सिंहवाहिनी प्लस टु बिद्यालय कुंडहित,आदर्श मध्य विद्यालय कुंडहित,कुस्तरबा बिद्यालय कुंडहित,मध्य विद्यालय खजूरी,उच्च विद्यालय अम्बा की मात्र 6 टीमो ने हिस्सा लिया।इसमें अंडर 17 का बालक बर्ग में सिंहवाहिनी प्लस टू और बालिका से कस्तूरवा कुंडहित एबं अंडर 14 में बालक बर्ग में केवल आदर्श मध्य विद्यालय कुंडहित टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल खिलाडियो का टीम को जिला स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता कराया जाएगा। जो खिलाड़ियों का टीम जिला स्तर पर अच्छी प्रदर्शन करेगा उस टीम को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।