सोल. स्पेस एक्स रॉकेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के पहले सैन्य संचार उपग्रह को लॉन्च किया. इसे दक्षिण कोरिया की अपने चिर प्रतिद्वंदी और परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के खिलाफ की जा रही रक्षा तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रशासन (डीएपीए) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
उसने कहा कि एएनएएसआईएस-2 उपग्रह अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कैनवेरल सैन्य हवाई स्टेशन से बीते दिन स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 30 मिनट पर छोड़ा गया. अल जजीरा के अनुसार स्पेसएक्स एक प्राइवेट रॉकेट कंपनी है जिसके मालिक एलन मस्क हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि सैटेलाइट के छोड़े जाने के 32 मिनट बाद वह कक्षा में स्थापित हो गया. डीएपीए ने कहा कि इस लॉन्च के साथ सैन्य-संचार उपग्रह ताकत रखने वाला दक्षिण कोरिया दुनिया का 10वां देश बन गया.