
संतोष पाठक की रिपोर्ट ।।
कुचायकोट/गोपालगंज ।
कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर और गोपालपुर पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ अलग अलग की गई कार्रवाई में 213 बोतल शराब जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 धंधेबाजो को गिरफ्तार करते हुए तीन बाइक भी जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर पुलिस की एक टीम बनकटा मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी ।इस क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार चार लोगों को रोककर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 162 बोतल शराब जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी आनंद कुमार ,मुर्गिया टोला निवासी राजकुमार यादव, बसडीला गांव के ही राहुल कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुला छापर गांव निवासी रोशन राम शामिल है ।वही बिशंभरपुर पुलिस द्वारा जमुनिया गांव के पास वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार दो युवकों के पास से 45 बोतल शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के बैकुंठ तरेया गांव निवासी अवधेश यादव तथा विशाल यादव शामिल है ।वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर गांव निवासी मिंटू राम और चंद्रभान तिवारी को तीन तीन बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार सभी आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।