बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकीं समीरा रेड्डी अब दूसरी बार मां बनने जा रही हैं |इस बारे में खुद बताने के बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू भी दिया जिसमें उन्होंने अपने वेट को लेकर कुछ बातें शेयर कीं साथ ही बताया कि जब वह लाइमलाइट से दूर हो गई थीं तो पूरी इंडस्ट्री ने उन्हें भुला दिया था |
रेड्डी ने आगे कहा कि लेकिन उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ा, ना ही बुरा लगता है, क्योंकि इंडस्ट्री हमेशा से ही ऐसी है|
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने कहा उस वक्त मेरे साथ कोई नहीं था| जब मैंने इस इंडस्ट्री से जाने का फैसला कर लिया था लेकिन मेरे लिए ठीक है क्योंकि ये इंडस्ट्री ही ऐसी है, ऐसे में मैं भी मूवऑन कर गई| दोस्तों मैं उस वक्त खुद से ही डर रही थी, जब मैं यहां से चली गई तो किसी ने ये तक नहीं पूछा कि मैंने इंडस्ट्री क्यों छोड़ी आखिर ऐसा क्या हुआ कि मैंने यहां से जाना बेहतर समझा|
समीरा रेड्डी कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में मेन लीड में काम कर चुकी हैं फिल्म ‘रेस’, नक्शा और कन्नड़ फिल्म वर्धनायक में एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं |साल 2014 में समीरा ने अक्षय वर्दे से शादी रचाली थी| इसके बाद साल 2015 में कपल का एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने हंस रखा | समीरा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें समीरा ने खुद पर पहले और बाद में का फर्क दिखाया हैं| समीरा ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में शेयर किया था- ‘मैंने अपना वेट 102 Kg बढ़ा लिया था |
मैं उस वक्त कुछ महीनों की ही प्रेग्नेंट थी मेरा प्लान था कि शादी के बाद बच्चा और फिर लाइमलाइट में वापसी करूं लेकिन मैंने पहले कभी भी ऐसा सोचा नहीं था| इसका ठीक उल्टा हो गया लोग मुझे देख कहने लगे थे कि क्या ये समीरा है, इसे क्या हुआ मैं उस वक्त डिप्रेसिंग फील करने लगी थी लेकिन मैं एक अच्छी मां बनी और में ने सभी को गलत साबित भी कर दिया था |
दूसरी बार हुईं प्रेग्नेंट तो छलक पड़ा दर्द, बोलीं ये फिल्म इंडस्ट्री वाले तो ऐसे ही हैं
Previous Articleबिहार के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को SC का बड़ा झटका
Next Article गोविंदपुर में झामुमो का रैली