विधानसभा चुनाव 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु मिहिजाम बाजार में बिभिन्य दुकानों में “एक मतदान जामताड़ा के नाम ” की मुहर वितरण किया गया जिसमें मतदान की तिथि अंकित है,सभी दुकानदार को बताया गया प्रत्येक बिल पर मुहर लगा के कस्टमर को दिया जाय तथा प्रत्येक कस्टमर को मतदान की तिथि के बारे में बताया जाय।
स्वीप प्रभारी पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार, अंकिता शेखर, रणविजय सिंह एवं नलिनी चौबे तथा विद्यालय के प्रधान शिक्षक अन्य शिक्षक एवं रेडक्रॉस के सचिव राजेन्द्र शर्मा ,भारत स्काउट गाइड्स के डीसी दिनेश कुमार स्कूल के छात्र उपस्थित थे।
दुकानों में एक मतदान जामताड़ा के नाम की मुहर वितरण किया गया
Previous Articleखुदमल्लिका चेकपोस्ट पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद