दिसंबर में झारखंड स्तरीय सिख सम्मेलन करेगा बोर्ड
साकची में खोलेगा कार्यालय,
संविधान बनाएंगे 11 सदस्य सदस्य एवं संयोजक होंगे सरदार हरनेक सिंह
नगर कीर्तन में करेगा वाहेगुरू जाप सिमरन
जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड इस साल दिसंबर में झारखंड राज्य स्तरीय सिख सम्मेलन का आयोजन करेगा और इसके साथ ही शहीद चौक साकची में सरदार जोगिंदर सिंह जोगी के आवास में अपना कार्यालय खोलेगा.
यह फैसला बोर्ड की पहली बैठक में लिया गया है. प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह राजा, तखत श्री हरिमंदिर साहिब कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह राजा के साथ ही शहर के कई गणमान्य सीख उपस्थित हुए. इस बैठक में ही तय हुआ कि बोर्ड प्रत्येक वर्ष एक बड़ा धार्मिक आयोजन करेगा और इसके लिए संगत से भी सुझाव लिए जाएंगे कि किस गुरु, साहिबजादा एवं शहीद को समर्पित कार्यक्रम किया जाए.
वही संविधान बनाने की जिम्मेवारी ग्यारह सदस्यों को दे दी गई है और इसके संयोजक सरदार हरनेक सिंह बनाए गए हैं. सरदार गुरुदेव सिंह राजा ने आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्ग के बच्चों के लिए उचित शिक्षा एवं विवाह आयोजन के लिए आर्थिक मदद करने की जरूरत पर बल दिया जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया और इसके साथ ही तय हुआ कि प्रत्येक सदस्य एक सौ रुपए सदस्यता शुल्क के रूप में हर महीने बोर्ड को जमा करेगा.
सरदार इंद्रजीत सिंह ने धार्मिक गुरु पर्व आयोजन पर श्री हरमंदर साहब प्रबंधन कमेटी एवं शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की ओर से हरसंभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई.
इस बैठक में सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी, पाल सिंह दीदार सिंह सुरजीत सिंह खुशीपुर अमरजीत सिंह राजा ने भी विचार रखे. बैठक की शुरुआत में प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला ने अरदास की एवं इसका संचालन महासचिव अमरजीत सिंह भामरा एवं धन्यवाद ज्ञापन गुरचरण सिंह भोगल ने किया.
पांचों तख्तों के दर्शन मोटरसाइकिल से करनेवाले परमजीत सिंह पिंकी, जगदीप सिंह एवं शमशेर सिंह सिद्धू की सराहना की गई. सुरजीत सिंह खुशीपुर, परविंदर सिंह सोहल, जोगिंदर सिंह जोगी, श्याम सिंह भाटिया, जगतार सिंह नागी, हरजीत सिंह, ज्योतिंद्र सिंह बब्बू, कुलदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह आदि शामिल हुए.