कृष्ण कुमार संजय का रिपोटर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाना क्षेत्र में दमकल मसीन चोरी करने के मामले में 3लोगो को गिरफ्तार किया गया साथ ही स्कॉर्पियो पर लाद कर ले जा रहे दमकल मसीन को बरामद किये वही गाड़ी को भी जप्त कर लिया है ।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने पुष्टि करते हुए बताया कि सिंघीया बाइपास के समीप प्रभु साहू के डेरा के पास उक्त स्कॉर्पियो को खड़ी देखकर शंका के आधार पर जांच करने पहुंचा तो स्कॉर्पियो में सवार3व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया उक्त गाड़ी में 2दमकल मसीन भी था वे तीनों लोग दमकल पानी पटाने वाला मसीन को धगजरी खेत से चोरी कर दुधपुरा में कबाड़ी में बेचने के लिये ले जाने की बात कबूल किया उक्त व्यक्ति की पहचान सिंघीया के गोपाल सिंह गदुआ के रौशन सिंह एवं राकेश सिंह के रूप में की गई तथा चोरी करने के मामले में तीनों लोगो के विरुद्ध केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया है वही स्कॉर्पियो गाड़ी और दमकल मसीन को थाने पर जप्त कर रखा गया है