थाना प्रभारी ने तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
बागडेहरी/जामताड़ा: बागडेहरी पीएचसी के समीप फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बागडेहरी थाना के थाना प्रभारी भास्कर झा ने खेल का शुभारंभ किया। थाना प्रभारी ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। साथ ही खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को उत्साहित किया। मौके पर झा ने कहा खेल एक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी दवाई है। खेल से हमारी अनेक प्रकार की बीमारी दूर हो सकती है।