*प्रकाशनार्थ: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि कल, भाजपा मनाएगी बलिदान दिवस।*
सोमवार, जमशेदपुर: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा जमशेदपुर महानगर कमिटी ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाएगी। सोमवार शाम भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस आशय प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कल 11 बजे पूर्वाह्न साकची कुलसी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी के बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया कि जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी मंडलों समेत बूथ स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस बार कोरोना संकट के कारण परिस्थितियां अलग है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
*आमंत्रण:*
कार्यक्रम: ‘बलिदान दिवस’
दिनांक: 23 जून, 2020 (मंगलवार)
समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे
स्थान: भाजपा जिला कार्यालय
कुलसी रोड, (एस सी सी एन न्यूज़ के समीप) जुबली पार्क रोड, साकची