प्लास्टिक व पॉलीथिन को एकत्र करते।
कुंडहित/जामताड़ा: रविवार को जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज के अगुवाई में प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय कुंडहित, बस पड़ाव, बाजार के सड़क के दोनों किनारे, दुर्गामंदिर, शिव मंदिर, विद्यालय के सड़क अहाते, अस्पताल, एवं हटिया प्लाट का पालीथिन एवं प्लास्टिक कचरा का सफाई किया गया।साथ ही प्लास्टीक के कचरे को प्रखंड कार्यालय के पीछे आहता में ठेला से एकत्रित कर रखा गया।कार्यक्रम के दौराण प्रखंड विकास पदादिकारी ने लोगों से कुंडहित को पालीथन मुक्त बनाने की अपील किया।कहा कि पालीथीन व प्लास्टीक घातक पदार्थ है।इसको यूज करने से हम अपने और अपने बाल-बच्चों के भविष्य पर जहर घोलने का काम करने के बराबर है।वही खजुरी में जलसहिय रतना रानी सिंह ने हटिया परिसर में सफाई अभियान चलाकर प्लास्टीक के कचरे को एकत्र किया। बता दे एकत्रित प्लास्टीक के कचरा को 2 अक्टूबर को जिला भेजा जायेगा। इस कार्यक्रम में जल सहिया कुंडहित, पालजोड़ी,नगरी , बाबूपुर एवं भेलुवा पंचायत के साथ-साथ समाज सेवी मदन लाल डोकानिया, दिव्यांग शक्तिपद माजी, प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक हुसैन, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप आदि मौजूद थें।