संतोष वर्मा
चाईबासा।मंगलवार को ट्राईबल इंडियन चैम्बर्स अॉफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज जिला ईकाई की मासिक बैठक आदिवासी हो समाज महासभा के सभागार में जिलाध्यक्ष छोटेलाल तामसोय की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । बैठक में चैम्बर्स की सांगठनिक मजबूती पर चर्चा कर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और प्रत्येक महीना की प्रथम मंगलवार को मासिक बैठक होने का दिन व समय निर्धारित किया गया । जनजातीय समुदाय की पुरूष व महिला वर्ग के नये उद्यमियों को जोढ़ने की प्रस्तावना को सहमति दिया गया । व्यवसाय के प्रति जागरूक करने एवं प्रोत्साहित करने हेतु केन्द्रीय समिति की स्वीकृति के पश्चात जुलाई माह के अंतिम सफ्ताह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया । वहीं जनजातीय व्यवसाय जगत में ट्राईबल इंटरप्रियोनरशिप को बढ़ावा देने के लिये ग्रामीण इलाके के युवाओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया । इस दौरान सिविल वर्क अॉफिस लोकेशन की इंस्पेक्शन और अॉडिट में आये राष्ट्रीय लघु एवं उद्योग निगम के कोलकाता जॉन के सीनियर इंजीनियर श्री सुदीप्तो नंदी ने सिंगल प्वोइंट राजिस्ट्रेशन स्कीम के बारे में जानकारी दी । बैठक में सचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,उपाध्यक्ष शंकर चातोम्बा,सह कोषाध्यक्ष शंकर चातोम्बा,सह सचिव हरिश कुंकल,सिकंदर हेम्ब्रम,सिरका बानरा,सुरेश चंद्र सोय,भगवान सवैंया,संदीप बिरूवा आदि लोग उपस्थित थे ।