झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने मनाई 150 गाँधी जयंती, ग्राहकों को भारी छूट
गांधी, खादी और आजादी एक- दूसरे के पूरक हैं: उपायुक्त
शहरवासियों ने ली प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ शहर बनाने की शपथ।
बुधवार, जमशेदपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बुधवार को बिस्टुपुर खादी भवन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 150वीं जयंती मनाई। इस दौरान उपस्थित जनों ने गाँधी जी के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 150 जयंती पर बोर्ड ने खादी प्रेमियों के लिए विशेष छूट का शुभारंभ किया। जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, शहर के वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे, खादी ग्रामोद्योग के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी एवं सलाहकार योगेश मलहोत्रा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर विशेष छूट का शुभारंभ किया, अतिथियों ने खरीददारी कर पावती भी कटाई। मौके पर शहरवासियों ने प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ शहर बनाने की शपथ ली।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि महात्मा गाँधी का सम्पूर्ण जीवन सादगी और आदर्शों से भरा है। उनके अहिंसा और सत्य के मार्ग ने पूरे विश्व को दिशा दिखाई। खादी का नाम सुनते ही जेहन में पहला नाम महात्मा गाँधी का आता है। गांधी, खादी और आजादी एक- दूसरे के पूरक हैं। भारत की आजादी की लड़ाई में पूरे देश को संगठित करने में महात्मा गांधी, खादी और चरखे का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह विशेष दिन हम सबको नए संकल्प के साथ और मजबूती से उनके सपनों का भारत बनाने को प्रेरित करता है।
वहीं, वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि खादी भारतीय कपड़ा विरासत का प्रतीक है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी को लेकर महात्मा गांधी की सोच आज फैशन के इस जमाने में कहीं धुंधली सी हो गई है। देश परिधानों के लिए विदेशी कंपनियों पर काफी हद तक निर्भर हो गया है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि खादी का वजूद भारत से बिल्कुल मिट चुका है। आज खादी ने भारत में युवाओं के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी पैठ बनाई है। वर्तमान में केंद्र सरकार ने भी खादी के महत्व और उसको प्रोत्साहित करने पर काफी बल दिया है। कहा कि हम सभी जिम्मेदार नागरिक बनें, स्वच्छ, स्वस्थ व प्लास्टिक मुक्त समाज बनाएं।
खादी ग्रामोद्योग के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि महात्मा गाँधी और खादी का नाता पुराना है। गाँधी जी की 150वीं जयंती को विशेष बनाने हेतु बोर्ड ने 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक ग्राहकों को खरीददारी पर 20 से 25 प्रतिशत की छूट दी है। केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की रघुवर सरकार की ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत’ अभियान को ग्रामोद्योग ने पूर्ण समर्थन दिया है। ग्रामोद्योग कार्यक्रम में लगे बैनर भी कपड़े के हैं। कहा कि ग्रामोद्योग सभी कार्यक्रमों में कपड़े के बैनर के उपयोग की पहल की है। उन्होंने ग्राहकों से भारी छूट का लाभ लेने की अपील की।
श्रद्धा दास व रमेश दास ने दी भजनों की प्रस्तुति: कार्यक्रम में राज्य की मशहूर गायिका श्रद्धा दास व संगीतकार रमेश दास ने भजनों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। गाँधी जी की अतिप्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे व अन्य भजनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संचालन उदय सूर्यवंशी ने किया।
इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, शहर के वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी एवं सलाहकार योगेश मलहोत्रा, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, राजेश शुक्ला, प्रोबिर चटर्जी राणा, अशोक सामंत समेत अन्य उपस्थित थे।