राजेश चौधरी
फतेहपुर/जामताड़ा : गोविन्दपुर साहेबगंज हाईवे सड़क के जामताड़ा दुमका मुख्य सड़क भाया फतेहपुर मुर्गावनी मौड़ के समीप जाइलो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, टक्कर के समय बाइक सवार उछलकर कार की बोनट पर जा गिरा, कार चालक बोनट पर बाइक सवार को लेकर ही मौके से भागा, जबकि बाइक सवार कार की बोनट से लटका रहा, सूचना पाकर जामताड़ा पुलिस ने सतसाल नारायणपुर के बीच कार को पकड़ा व घायल बाइक सवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, घायल बाइक सवार की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के महिशाकुड़ा गाँव के मंटू अंसारी के रूप में हुई है, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग मुर्गावनी के समीप सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया, घटना की सूचना पाकर बिंदापाथर पुलिस मुर्गावनी पहुंचे व लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया, करीब आधा घंटा तक सड़क जाम रहा, घटना मंगलवार शाम चार बजे की है,
Previous Articleबागडेहरी के किसान धान रोपनी के कार्य में जुटे
Next Article फतेहपुर प्रखंड सभागार में बीस सूत्री की हुई बैठक