जमशेदपुर प्लाज्मा डोनेशन अभियान में अपने रोगी प्रतिरोधी क्षमता (इम्युनिटी) के कारण कोरोना संक्रमण से बाहर निकलने वाले 4 योद्धाओं ने यहां जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। प्लाज्मा का उपयोग कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए एक विधि के रूप में उपयोग किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण पर विजय पाने वाले योद्धा रंजन कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, ओम नारायण एवं तरुण कुमार ने अपना प्लाज्मा डोनेशन किया। जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एल.बी. सिंह, डॉ. रीता सिंह, डॉ. निर्जला एवं ब्लड बैंक के तकनिशियनों के देखरेख में प्लाज्मा डोनेशन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया जा रहा है। सभी प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित करते हुए जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र साथ ही जमशेदपुर ब्लड बैंक ने द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढाने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के जिला प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रोबेशनरी डिप्टी कलक्टर सुश्री स्मिता नागेशिया, प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, आदित्यपुर नगरपरिषद के उपमहापौर श्री बॉबी सिंह, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, एसएनटीआई के सहायक प्रबंधक उदय प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें।